उत्तर प्रदेशचंदौली

नववर्ष पर हनुमान जी मंदिर में भक्ति की धूम, भव्य संगीत व भजन-कीर्तन का आयोजन

सीतापोखरी बाजार स्थित मंदिर में देर रात तक गूंजे भजन, सैकड़ों भक्तों ने लिया धार्मिक कार्यक्रम का आनंद

रिपोर्ट: गणपत राय

धानापुर। क्षेत्र के सीतापोखरी बाजार चौराहा स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर नव वर्ष के अवसर पर भव्य भजन-कीर्तन एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक माहौल और भक्ति संगीत से सराबोर इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देर रात तक भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में गीत-संगीतमय भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला आरती एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ। इसके पश्चात लोकप्रिय भोजपुरी भजन गायक चिरौजी लाल जायसवाल एवं उनके सहयोगियों द्वारा रामायण गान, सुंदरकांड पाठ, भोजपुरी भजन-कीर्तन एवं संगीतमय प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया।

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और देर रात तक मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन चलता रहा। आयोजन के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिवजी कुंवर, जय प्रकाश सिंह यादव, केदार यादव (विरहा गायक), वकील यादव फौजी, अंगद यादव कवि, रामदुलार, रुदल यादव, बबलू जायसवाल, श्यामनारायण विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button