मनोरंजन

नए साल की रात को बनाएं खास, ओटीटी पर देखें ये 7 धमाकेदार फिल्में

घर बैठे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ओटीटी पर उपलब्ध मजेदार फिल्मों की टॉप लिस्ट

New Year 2025: नए साल की शाम को अगर आप घर पर फैमिली या दोस्तों के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। 2025 के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए ये 7 फिल्में एकदम परफेक्ट हैं, जो हिंदी में भी उपलब्ध हैं और हर उम्र के दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर हैं। पॉपकॉर्न तैयार रखें और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मजेदार मूवी नाइट के साथ शुरू करें।

Oplus_131072

1. पीकू (SonyLIV)

डांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म एक ऐसे ग्रुप की कहानी है, जो डांस कॉम्पिटिशन के ज़रिए अपनी पिछली गलतियों का बदला लेना चाहता है। तेज़ म्यूज़िक और एनर्जी से भरपूर यह फिल्म न्यू ईयर की रात के लिए शानदार चॉइस है।

Oplus_131072

2. हैप्पी न्यू ईयर (Netflix)

अगर आप हल्का-फुल्का लेकिन इमोशनल कंटेंट पसंद करते हैं, तो पीकू बेहतरीन विकल्प है। एक बेटी और उसके बुज़ुर्ग पिता के रिश्ते को सादगी और ह्यूमर के साथ दिखाती यह फिल्म फैमिली मूवी नाइट के लिए बिल्कुल सही है।

Oplus_131072

3. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Netflix)

दोस्ती, ट्रैवल और ज़िंदगी को खुलकर जीने की सीख देती यह फिल्म तीन दोस्तों की स्पेन यात्रा की कहानी है। फन और इमोशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन इसे न्यू ईयर ईव पर देखने के लिए परफेक्ट बनाता है।

4. प्रेमालु (Disney+ Hotstar)

एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म, जो शादी के दौरान मिलने वाले दो लोगों की लव स्टोरी को खूबसूरती से पेश करती है। फैमिली-फ्रेंडली और रोमांटिक वाइब के लिए यह फिल्म बढ़िया ऑप्शन है।

5. हनु-मन (JioCinema)

यह फिल्म एक रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर की कहानी है, जो अपने परिवार के साथ नई शुरुआत करने की कोशिश करता है। ड्रामा और सस्पेंस का तड़का इस फिल्म को और दिलचस्प बनाता है।

Oplus_131072

6.  किशकिंधा काण्डम (Disney+ Hotstar)

सुपरहीरो और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए हनु-मन शानदार फिल्म है। कहानी एक आम व्यक्ति की है, जिसे अचानक सुपर पावर मिलती हैं और वह अपने गांव की रक्षा के लिए खड़ा होता है।

Oplus_131072

7. बोगनविलिया (SonyLIV)

इमोशनल ड्रामा और सस्पेंस से भरी यह फिल्म एक कपल की कहानी है, जो अपनी लापता बेटी से जुड़ी रहस्यमयी घटनाओं का सामना करता है। भावनाओं और रोमांच का संतुलन इसे खास बनाता है।

अगर आप इस न्यू ईयर बाहर जाने की बजाय घर पर सुकून के साथ सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपकी मूवी नाइट को यादगार बना देंगी।

Back to top button