धीना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौतस्करी का भंडाफोड़
पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक लादे 20 राशि पडवा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट: अवधेश राय
चन्दौली। थाना धीना पुलिस ने गौतस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक लादे गए 20 राशि पडवा (भैंस के बच्चे) बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे गौतस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी द्वारा की जा रही थी। वहीं, थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना धीना पुलिस टीम बघरी तिराहा मस्जिद के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक और उसका साथी वाहन रोककर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक लादे गए 20 राशि पडवा बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद आलम (24 वर्ष) और मो. इम्तियाज (26 वर्ष), दोनों निवासी कमलगढ़हा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी के रूप में हुई।
इस संबंध में थाना धीना पर मु0अ0सं0 05/2026, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 324(4) बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष: भूपेन्द्र कुमार निषाद
- उपनिरीक्षक: शेष कुमार राय
- उपनिरीक्षक: राजेन्द्र यादव
- कांस्टेबल: सुनील कुमार राय
- कांस्टेबल: अजीत प्रचेता
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पशु क्रूरता और गौतस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।



