धानापुर में भव्य दौड़ प्रतियोगिता, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने युवाओं में भरा जोश
युवा ही देश का भविष्य, अवसर मिले तो बदल सकते हैं तस्वीर: मनोज सिंह डब्लू

रिपोर्ट: अवधेश राय
धानापुर। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और भविष्य से किया गया वादा कभी भुलाया नहीं जाता। धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता उसी संकल्प की पूर्ति है, जो प्रतिकूल मौसम के कारण पहले स्थगित हो गई थी। प्रतियोगिता में उमड़ी भारी भीड़ और युवाओं का उत्साह यह दर्शाता है कि उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि दुर्भाग्यवश मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार और देशसेवा के पर्याप्त अवसर देने में असफल रही है। उन्होंने दोहराया कि युवाओं के हक और भविष्य की लड़ाई आगे भी मजबूती से लड़ी जाएगी और सत्ता में लौटने पर सेना भर्ती सहित बेहतर शिक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
दौड़ प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में छह-छह राउंड आयोजित किए गए। बालक वर्ग में चनहटा निवासी बाबूलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मोटरसाइकिल जीती, जबकि बालिका वर्ग में जमुनीपुर की मनीषा राय को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य विजेताओं को साइकिल, शील्ड, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
पूर्व विधायक ने घोषणा की कि अगले वर्ष प्रतियोगिता को और भव्य बनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में साइकिल, मोटरसाइकिल और प्रथम स्थान पाने वालों को चारपहिया वाहन प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।



