रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कैलाशपुरी मोड़ के सामने दिनदहाड़े उचक्कों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। मुगलसराय के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कार में रखा नकदी व महत्वपूर्ण कागजात से भरा बैग चुरा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापारी कुछ देर के लिए वाहन खड़ा कर पास ही गए थे, इसी दौरान मौके की ताक में लगे उचक्कों ने कार का शीशा तोड़ा और बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पीड़ित व्यापारी से भी पूछताछ कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
जिले में लगातार बढ़ रही चोरी और लूट की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।



