दालमंडी चौड़ीकरण के विरोध में लगातार दूसरे दिन बंद, हाईकोर्ट के आदेश की प्रतियां चस्पा
स्थगन आदेश के बावजूद मुनादी से नाराज व्यापारी, प्रशासनिक दबाव का आरोप

वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण के विरोध में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी दालमंडी पूरी तरह बंद रही। क्षेत्र के व्यापारियों और भवन स्वामियों ने उच्च न्यायालय से एक सप्ताह पहले मिले स्थगन आदेश की प्रतियां अपने-अपने घरों और दुकानों पर चस्पा कर विरोध जताया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट स्थगन आदेश के बावजूद प्रशासन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से मुनादी कराई गई, जिसमें नोटिस प्राप्त भवन स्वामियों को तत्काल भवन खाली करने का निर्देश दिया गया।
मुनादी के दौरान यह चेतावनी भी दी गई कि यदि तय समयसीमा में भवन खाली नहीं किया गया, तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और तोड़फोड़ का पूरा खर्च संबंधित भवन स्वामी से वसूला जाएगा। इस घोषणा के बाद दालमंडी क्षेत्र के व्यापारियों और भवन स्वामियों में भारी आक्रोश देखा गया।
लोगों का कहना है कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है और स्थगन आदेश लागू है, तब किसी भी तरह की ध्वस्तीकरण कार्रवाई कानून के खिलाफ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन पर न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल दालमंडी क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।



