उत्तर प्रदेशवाराणसी

दालमंडी चौड़ीकरण के बीच पहली बार बाजार बंद, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिलहाल स्थगित

बंदी के पीछे जुम्मा, रणनीति या प्रशासनिक कारण- सस्पेंस बरकरार, इलाके में पसरा सन्नाटा

वाराणसी। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के बीच शुक्रवार को पहली बार व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को फिलहाल स्थगित कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में रहस्यमय सन्नाटा पसरा रहा।

बंदी के कारणों को लेकर अलग-अलग मत सामने आए। कुछ लोगों ने इसे जुम्मा के दिन से जोड़कर देखा, जबकि स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि दालमंडी में इससे पहले कभी जुम्मे के दिन बाजार बंद नहीं रहा। वहीं यह भी चर्चा है कि जिन भवनों को अवैध बताते हुए मुनादी कराई गई थी, उनमें लोग अभी भी रह रहे हैं, जिसके चलते विकास प्राधिकरण की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी।

सूत्रों के अनुसार दालमंडी बंदी के पीछे आगे की रणनीति तैयार करना भी एक कारण हो सकता है। चौड़ीकरण के मुद्दे पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा आपसी विचार-विमर्श शुरू किए जाने की भी चर्चा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दालमंडी चौड़ीकरण को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया है। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद रोजाना लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से इस सड़क चौड़ीकरण को आवश्यक माना जा रहा है।

अब तक कई मकानों पर हथौड़े से तोड़फोड़ के बाद बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी थी। विकास प्राधिकरण ने अवैध भवनों की सूची जारी कर 16 जनवरी को ध्वस्तीकरण की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन संबंधित भवनों के खाली न होने के कारण कार्रवाई टाल दी गई। इस दौरान मुनादी का कार्य लगातार जारी रहा।

इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि नगर में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य वीआईपी के आगमन के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई थी, जिस कारण प्रस्तावित कार्रवाई को स्थगित किया गया।

फिलहाल दालमंडी क्षेत्र में तनाव और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। बंदी के वास्तविक कारणों पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि भवन स्वामी, व्यापारी और धार्मिक नेतृत्व आगे क्या रुख अपनाते हैं।

Related Articles

Back to top button