रहस्यमय हालात में व्यक्ति की मौत, कमरे में मिला शव
बृहस्पति मंदिर के पीछे रहने वाले कृपाशंकर दीक्षित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पति मंदिर के पीछे रहने वाले कृपाशंकर दीक्षित की उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाकर कमरे की जांच की।
परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा खुलवाने पर कृपाशंकर दीक्षित अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सामान्य मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।



