उत्तर प्रदेशराजनीतिवाराणसी

जापानी पर्यटकों से बदसलूकी पर भड़के अजय राय, बोले- ‘अतिथि देवो भवः’ की भूमि काशी में नफरत बर्दाश्त नहीं

गंगा घाट पर हुई घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक और निंदनीय, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल

वाराणसी। गंगा घाट पर 25 दिसंबर को जापानी पर्यटकों के साथ हुई अभद्रता की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसे अत्यंत शर्मनाक, निंदनीय और प्रदेश की कानून-व्यवस्था की भयावह तस्वीर करार दिया। अजय राय ने कहा कि यह घटना उस काशी में हुई है, जिसे पूरी दुनिया आध्यात्म, संस्कृति और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में जानती है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अतिथि देवो भवः की भूमि काशी में नफरत कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि केवल सांता क्लॉज की कैप पहनने पर जापानी पर्यटकों के साथ बदसलूकी होना यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून का भय समाप्त हो चुका है और भीड़तंत्र हावी है। यह घटना देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में घटित हुई, जो अपने आप में बेहद चिंताजनक है।

अजय राय ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में असामाजिक तत्वों को खुली छूट दी जा रही है, जिसके कारण पहले अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया और अब विदेशी पर्यटक भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी और सारनाथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बौद्ध टूरिस्ट सर्किट के प्रमुख केंद्र हैं, जहां हर वर्ष हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि वाराणसी के घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को बख्शा गया, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को खुला निमंत्रण मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में किसी भी देशी या विदेशी पर्यटक के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना दोबारा न हो। अजय राय ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में चुप्पी साधे रहती है, तो यह माना जाएगा कि वह भीड़तंत्र और अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही है।

अजय राय ने कहा कि काशी की पहचान उसकी संस्कृति, सहिष्णुता और भाईचारे से है, और इस तरह की घटनाएं उस पहचान को धूमिल करती हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शांति, सद्भाव और कानून के राज की बहाली के लिए उसका संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button