चन्दौली की आकृति गुप्ता ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में रचा इतिहास
प्रदेश स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में चन्दौली की एकमात्र प्रतिनिधि बनकर बढ़ाया जिले का मान
रिपोर्ट: गणपत राय
चन्दौली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद की होनहार बेटी आकृति गुप्ता ने सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपमेंट के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी कृपा शंकर गुप्ता की पुत्री आकृति ने तकनीकी कौशल और कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया।
आकृति ने सबसे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद वाराणसी मंडल स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मंडल स्तर की सफलता के बाद उन्होंने 19–20 तारीख को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में चन्दौली जनपद की एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया।
आकृति की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे नगर पंचायत और जनपद में गर्व की अनुभूति की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आकृति ने यह साबित कर दिया है कि चन्दौली की बेटियां अब सॉफ्टवेयर और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रदेश स्तर पर पहचान बना रही हैं।
सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में प्रदेश स्तर तक पहुंचकर आकृति गुप्ता आज जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उनकी सफलता से जनपद में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



