उत्तर प्रदेशक्राइमवाराणसी

चकमार्ग निर्माण के दौरान विवाद, मारपीट के मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

गुरदासपुर में रोजगार सेवक और काश्तकारों के बीच हुआ था विवाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुरदासपुर गांव में चकमार्ग निर्माण के दौरान हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना पिछले सप्ताह उस समय हुई थी, जब मनरेगा योजना के तहत चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था।

जददुपुर गांव निवासी रोजगार सेवक अनिल कुमार पटेल का आरोप है कि चकमार्ग पर मनरेगा मजदूरों से कार्य शुरू कराते ही सीमावर्ती किसानों ने विरोध किया और उनके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पीआरबी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कराया। आरोप है कि जाते समय विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

रोजगार सेवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन सुनवाई न होने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में रविंद्र पटेल, कैलाश पटेल, दिनेश, रमेश, अमित और कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

वहीं, विपक्षी रमेश पटेल का कहना है कि चकमार्ग निर्माण के दौरान उनकी उपजाऊ जमीन प्रभावित की जा रही थी, जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Back to top button