उत्तर प्रदेशचंदौली

चंदौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, नेशनल हाईवे पर मचा हड़कंप

अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के पास देर रात हुआ हादसा, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। गोधना गांव के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 46 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button