स्वास्थ्य

चंदौली के होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. अभिमन्यु पाण्डेय को रायपुर में मिला सम्मान

रायपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क हेल्थ कैम्प में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए किया गया सम्मानित

चंदौली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित विशाल हेल्थ कैम्प में चिकित्सा सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। इस महाआयोजन में एलोपैथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, डेंटल, कैंसर, ऑप्थैल्मोलॉजी सहित चिकित्सा के विभिन्न विभागों के देशभर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने लाखों जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया।

हेल्थ कैम्प के दौरान एमआरआई, सीटी स्कैन, खून की जांच समेत सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांचें पूरी तरह मुफ्त कराई गईं, जिससे असहाय और गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिली।

इसी कार्यक्रम में चंदौली निवासी प्रख्यात होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. अभिमन्यु पाण्डेय को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान रायपुर की महापौर मीनल चौबे, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक राजेश मूणत तथा सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. अभिमन्यु पाण्डेय मूल रूप से चंदौली जनपद के निवासी हैं। इससे पूर्व भी उन्हें देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपालों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके सम्मान की खबर मिलते ही चंदौली जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि डॉ. पाण्डेय लंबे समय से निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क उपचार होमियोपैथी पद्धति से करते आ रहे हैं।

यह भव्य हेल्थ कैम्प देशभर की सभी राज्य सरकारों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह दर्शाता है कि इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन किस प्रकार सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

Back to top button