उत्तर प्रदेशचंदौली

चंदौली अभियोजन कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन, गवाह अब दूर से दे सकेंगे गवाही

डीजी अभियोजन डॉ. दिपेश जुनेजा ने किया उद्घाटन, ई-साक्ष्य पोर्टल से सुरक्षित रहेगी रिकॉर्डिंग

चंदौली | 30 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभियोजन डॉ. दिपेश जुनेजा ने मंगलवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन, चंदौली कार्यालय में साक्षियों के लिए बनाए गए नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। इस आधुनिक सुविधा के शुरू होने से अब अभियोगों से जुड़े गवाह बिना भौतिक रूप से उपस्थित हुए, लाइव वीडियो और ऑडियो माध्यम से दूरस्थ स्थानों से गवाही दे सकेंगे।

इस व्यवस्था से न्यायिक प्रक्रिया अधिक सुगम और समयबद्ध होगी। विशेष रूप से दूरस्थ गवाहों जैसे डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी एवं अन्य विशेषज्ञों की गवाही अब आसानी से दर्ज की जा सकेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई गवाही को अदालती कार्यवाही में मौखिक साक्ष्य के रूप में मान्यता मिलेगी और ई-साक्ष्य पोर्टल के जरिए सुरक्षित रूप से संरक्षित किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री उदय राज शुक्ला, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री मनीष कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री विपिन कुमार, श्री विजय कुमार पाण्डेय, श्री नितेश कुमार तिवारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button