उत्तर प्रदेशक्राइमगाजियाबाद

खाने में कमी बताना पड़ा भारी, पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पति की जीभ काटी

मोदीनगर में घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, घायल पति मेरठ रेफर, पड़ोसियों ने महिला की पिटाई, थाने में केस दर्ज

रिपोर्ट: गणपत राय

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित संजयपुरी कॉलोनी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपने पति की जीभ काट दी। खून से लथपथ हालत में पति कटी हुई जीभ लेकर घर से बाहर भागा और मां के पास पहुंचा।

संजयपुरी कॉलोनी निवासी विपिन (26) फैक्ट्री में काम करता है। उसकी शादी मार्च 2025 में मेरठ के मलियाना निवासी ईशा से हुई थी। विपिन अपनी पत्नी ईशा और मां गीता के साथ रहता था। सोमवार रात पति ने पत्नी के बनाए खाने में कमी निकालते हुए कहा कि वह अच्छा खाना नहीं बनाती। इसी बात से नाराज होकर गुस्से में पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पति की जीभ काट दी और बेड पर फेंकते हुए कहा- “न रहेगी जीभ, न आएगा स्वाद।”

घायल विपिन रोता-चिल्लाता हुआ कटी जीभ लेकर मां के पास पहुंचा, लेकिन बोलने में असमर्थ था। बेटे की हालत देखकर मां घबरा गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में विपिन को मोदीनगर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

घटना के बाद आरोपी पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब वह बाहर निकली तो गुस्साए पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मायके पक्ष से आया एक व्यक्ति भी पिटाई का शिकार हुआ। महिला का आरोप है कि वह दिनभर मेहनत करती थी, फिर भी पति उसे मारता-पीटता था और खाने को लेकर ताने देता था।

मां की शिकायत पर मोदीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button