उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

किसान को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात, कार सवार बदमाश फरार

इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में घर का सामान लेकर साइकिल से जा रहे 42 वर्षीय किसान तेजबली चौहान को रोककर बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। घायल किसान की पहचान 42 वर्षीय तेजबली चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तेजबली चौहान घर का सामान लेकर साइकिल से जा रहे थे, तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

गोली लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ चकिया समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है। पुलिस को शक है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है।

फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button