किन्नरों के मकान में ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी दबोचा
चंदौली में बलुआ- धीना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, जिलेटिन रॉड, अवैध असलहा और कारतूस बरामद
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। बलुआ और धीना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहरगंज में किन्नरों के मकान में ब्लास्ट करने वाले 50 हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से विस्फोट में प्रयुक्त जिलेटिन रॉड के साथ अवैध असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार सिंह, निवासी ग्राम सराय के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास पुलिया, ग्राम बहोरा थाना धीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चार जिलेटिन रॉड, एक अवैध .32 बोर तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर खुशबू किन्नर को जान से मारने की नीयत से उसके घर पर ब्लास्ट किया था। हालांकि इस घटना में खुशबू किन्नर बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था और बिहार में छिपकर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ थाना बलुआ में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।



