कानून का पाठ पढ़ाने वाले पर नियम तोड़ने का आरोप, चौकी इंचार्ज की गाड़ी का वीडियो वायरल
चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित मोहरगंज चौकी से जुड़ा मामला, कार पर ब्लैक फिल्म और नंबर प्लेट न होने का लगाया जा रहा आरोप
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली जनपद से एक बार फिर कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। बलुआ थाना क्षेत्र की मोहरगंज चौकी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज की कार को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज जिस कार से आवागमन करते हैं, उस पर यातायात नियमों के विपरीत ब्लैक फिल्म लगी हुई है, जबकि गाड़ी के आगे नंबर प्लेट भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है। यही नहीं, वीडियो वायरल होते ही स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन आम नागरिकों पर बिना हेलमेट, सीट बेल्ट या कागजात में मामूली कमी होने पर भी सख्ती दिखाता है और चालान की कार्रवाई करता है। ऐसे में जब कानून का पालन कराने वाले अधिकारी खुद ही नियमों की कथित अनदेखी करते नजर आएं, तो यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आम जनता का भरोसा पुलिस पर कैसे कायम रहेगा।
लोगों का यह भी कहना है कि यदि यही गलती कोई आम व्यक्ति करता, तो उस पर तत्काल चालान या अन्य कार्रवाई हो जाती। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की जवाबदेही को लेकर बहस छिड़ गई है।
जानकारों का मानना है कि पुलिस को कानून लागू करने से पहले खुद नियमों का पालन कर उदाहरण पेश करना चाहिए। नियम सभी के लिए समान होने चाहिए, चाहे वह आम नागरिक हो या वर्दी में अधिकारी। फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। अब यह देखना अहम होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं और किसी जांच या कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं या नहीं।



