उत्तर प्रदेशक्राइमवाराणसी
कफ सिरप केस में बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी के घर छापेमारी
मंडुवाडीह में एसीपी के नेतृत्व में तलाशी, आरोपी की फार्मा कंपनी सीज

वाराणसी। कफ सिरप मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। थाना मंडुवाडीह क्षेत्र के मुड़ैला स्थित आरोपी प्रशांत उपाध्याय के आवास पर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार कफ सिरप मामले में प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है और केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। कार्रवाई के तहत पुलिस ने आरोपी की फार्मा कंपनी को भी सीज कर दिया है।
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।



