उत्तर प्रदेशचंदौली

कंपोजिट विद्यालय सुंदेहरा में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण के साथ हुआ समारोह, बच्चों को बांटी गई चॉकलेट व किताबें

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सुंदेहरा में देशभक्ति और उल्लास से भरा भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य पृथ्वी नाथ चौहान तथा भाजपा मंडल मंत्री शिवानंद पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बच्चों को भारतीय संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों के महत्व के बारे में सरल एवं प्रेरक शब्दों में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को अनुशासन, मेहनत और संस्कार के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को चॉकलेट और शैक्षणिक किताबों का वितरण किया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक उठा। प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत होती है और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button