ओम मृत्युंजय नेत्रालय व जीवक हॉस्पिटल के तत्वावधान में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
पाली क्लीनिक सैयदराजा के सहयोग से आयोजित शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच, आंखों के ऑपरेशन व दवा की सुविधा उपलब्ध

रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। ओम मृत्युंजय नेत्रालय पाली क्लीनिक, लोहिया नगर सैयदराजा के सहयोग से एवं जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में डेहरी टाइम क्षेत्र में निशुल्क आंख एवं अन्य बीमारियों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आधार कार्ड, लाल कार्ड और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 मरीजों ने पहुंचकर आंखों सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच कराई। शिविर के दौरान 50 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया, जबकि 50 से 55 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया। इसके अलावा अन्य रोगों की भी जांच कर आवश्यक दवाएं मुफ्त में वितरित की गईं।
यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चला और ओम मृत्युंजय नेत्रालय व जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों की निगरानी में संपन्न हुआ। शिविर आयोजन में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. आर.के. सम्राट, आशुतोष सिंह, जीएनएम स्टाफ और विकास विशाल मेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ग्रामीणों व आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों ने इस पहल की सराहना की।



