एवती रामरूपदासपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बसंत पंचमी पर नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में आयोजन, विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट: अवधेश राय
कमालपुर क्षेत्र के एवती रामरूपदासपुर में नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के अवसर पर शुक्रवार से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद का आयोजन किया गया, जिसमें बालक और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। सफल प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रामरूपदासपुर, जनौली, नोनार, सिसौड़ा, कमालपुर, धीना, धानापुर, ओदरा हिनौता, कमहरिया, कपसिया, खजरा, एवती, कजेहरा, माधोपुर, असना, मेढान, सिरकलपुर, विशुनपुरा सहित कई गांवों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि सुशील सिंह जनौली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाती हैं। हार से निराश होने के बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ना ही सच्ची जीत है।



