अंतरराष्ट्रीय

आरक्षण के मुद्दे पर निषाद पार्टी ने चलाया जागरूकता अभियान, कार्यकर्ताओं को किया संगठित

चंदौली में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती और संवैधानिक अधिकारों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। निषाद समाज को उसके संवैधानिक अधिकार और आरक्षण दिलाने के उद्देश्य से निषाद पार्टी द्वारा रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 25 जनवरी 2026 को डी.डी.के. डाक बंगला, चंदौली में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष/संयोजक श्री सुरेश कुमार निषाद ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने संगठन को मजबूत करने और सामाजिक अधिकारों की लड़ाई को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति के अंतर्गत आरक्षण दिलाने के लिए पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री श्री संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में यह आंदोलन मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चलाएं और समाज को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि निषाद समाज वर्षों से अपने अधिकारों से वंचित रहा है, लेकिन अब संगठित होकर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह, रामबदन निषाद, अनिल विकास, काशीनाथ निषाद, विजय निषाद, रमेश निषाद, भुनेश्वर चंद्र, रेखा श्री, धनंजय निषाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का समापन संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Back to top button