उत्तर प्रदेशचंदौली

आईजीआरएस में मुगलसराय तहसील फिर बनी नंबर वन, तीसरी बार हासिल किया प्रथम स्थान

शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण से मिली सफलता, एसडीएम अनुपम मिश्रा की कार्यशैली की हो रही सराहना

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। मुगलसराय (डीडीयू नगर) तहसील ने एक बार फिर जनपद में अपनी बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रमाण देते हुए आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह तीसरी बार है जब मुगलसराय तहसील ने जनपद स्तर पर यह उपलब्धि प्राप्त की है। इस सफलता से तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।

प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर माह 2025 में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत और समयबद्ध निस्तारण किए जाने पर मुगलसराय तहसील को यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा, नायब तहसीलदार अमित सिंह और आईजीआरएस प्रभारी विभा त्रिपाठी की कार्यशैली की हर ओर सराहना हो रही है।

इस अवसर पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि आईजीआरएस पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत के निस्तारण से पूर्व शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क कर समस्या की वास्तविक जानकारी ली जाती है। शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित करने के बाद ही पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण दर्ज किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के मार्गदर्शन और तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।

मुगलसराय तहसील की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत नेतृत्व, पारदर्शी कार्यशैली और टीमवर्क के बल पर जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव है। शिकायत निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर तहसील की सराहना पूरे जनपद में की जा रही है।

Related Articles

Back to top button