अवैध देशी शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3.7 लीटर बरामद
दशाश्वमेध पुलिस ने मोनू कुमार उर्फ कल्लू को पकड़ा, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
वाराणसी। श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में दशाश्वमेध पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत मोनू कुमार जायसवाल उर्फ कल्लू कुमार जायसवाल (पिता: उमाशंकर जायसवाल, निवासी जे 26/27 छोहरा, जैतपुरा) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 18 पाउच (3.7 लीटर) विन्डीज लाईम देशी मदिरा बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब को महंगे दाम पर बेचकर पैसे कमाना उसका उद्देश्य था और उसके पास शराब रखने का लाइसेंस नहीं था।
गिरफ्तारी मुंशीघाट के पास सीढ़ियों से दिनांक 13 जनवरी 2026 को की गई। बरामद शराब के संबंध में थाना दशाश्वमेध पर मु0अ0स0-017/2026 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में सुनील कुमार गुप्ता, अनुज मणि तिवारी, शिव स्वरुप पांडेय, देवेंद्र प्रताप सिंह और सचिन राव शामिल रहे। सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने भी मामले की पुष्टि की।



